अमित शाह के तीखे भाषण से विपक्ष बौखला गया है. जब उनसे कहा गया कि सरकार नागपुर की बात सुनती है तो उन्होंने कहा कि कम से कम नागपुर तो भारत में है; आप चीन और रूस की बात सुन रहे हैं! यह सब नहीं है! बिल राज्यसभा में आसानी से पारित हो गया (131-102) जबकि कई सांसद आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा पर उनके जाली हस्ताक्षर करने का आरोप लगा रहे थे। भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 34 साल बाद 1989-90 के कश्मीरी हिंदू नरसंहार के मामलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। सबसे पहले 1989 में जस्टिस नीलकंठ गंजू की हत्या की जांच की जाएगी। #delhiordinance #delhiservicesbill #AmitShah #arvindkejriwal #kejriwal #raghavchadha #AAP #Delhi #RajyaSabha #LokSabha #KejriwalExposed #OppositionAlliance #KashmiriPandit #NeelkanthGanjoo #SIA #Kashmir #YasinMalik