Visit Pauri | चांद का गांव : निसनी। जहां रात को सोते नहीं, दिन में खाते नहीं | Rural tales निसनी गाँव उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले का सबसे बडा गाँव है।समुद्र तल से गाँव की ऊँचाई करीब 1531 मी है। गाँव में एक समय करीब 500 से भी ज्यादा परिवार रहते थे लेकिन पलायन के कारण अब केवल ढाई सौ परिवार ही गाँव में रहते है। एक ज़माने में इस गाँव में इतना अनाज हुआ करता था कि कहावत ही प्रचलित हो गई कि यहाँ के लोग रात को सोते नहीं और दिन में खाते नहीं क्योंकि खेती बाड़ी इतनी ज्यादा हुआ करती थी। यह गाँव मंडल मुख्यालय पौड़ी से मात्र 20 किमी की दूरी पर बसा है। पर्यटन नगरी से बुवाखाल होते हुए इस गाँव के लिए सड़क मार्ग है। गाँव इंटर कॉलेज और संचार सुविधा भी मौजूद है। Sandeep Singh ICICI BANK 695401503641 Ifsc code ICIC0006954 pauri garhwal,pauri garhwal tour,pauri,pauri garhwal uttarakhand,pauri garhwal ride,garhwal,pauri garhwal village,bike ride to pauri garhwal,pauri garhwal visiting places,uttarakhand pauri garhwal road,pauri garhwal map,pauri garhwal market,pauri garhwal news today,pauri garhwal market in pauri garhwal,srinagar garhwal,khirsu - tourist palace in pauri garhwali,pauri garhwal news,pauri garhwal view,pauri garhwal drone,pokhra pauri garhwal UPI ID-gusai.sandeep4@icici